मुस्लिम एकता दुर्ग ग्रामीण पाटन विधानसभा धूमधाम से कराई पांच जोड़ों की शादी करवाई
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
दुर्ग,, दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक में ग्राम किकिरमेटा मे मुस्लिम एकता मंच के वरिष्ठ जनों ने मिलकर आम निकाह का आयोजन किया था।
मुस्लिम जमात के अध्यक्ष जनाब रहीम खान साहब सहित नवाब खान,सफीक भाई, शेख साजिद रफीक खान, शफीर खान,शेख माजिद, चांद खान, कलीम खान हाजी वहिद खान,हाजी शकील मोहम्मद, हाजी इब्राहिम खान, हाजी हाजी नबी खान, रहीमुद्दीन कुरेशी ,अयूब खान, युसूफ खान, अलीम खान, हबीब खान, सफि याद खान, अब्दुल रज्जाक खान, कयूम खान आदि मौजूद थे।
रहीम खान साहब ने बताया मुस्लिम जमात ने मिलकर पांच जोड़ों का लिखा करवाया है। प्रत्येक जोड़ो को घर का सामान सहित नगदी रकम तोहफे में दी गई है। आम लंगर की व्यवस्था भी रखी गई थी।