पुलिसकर्मियों को दी गई घटना स्थल के साक्ष्य संग्रहण में फोटोग्राफी की उपयोगिता की जानकारी
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
बिलासपुर। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस मैदान में किया गया। इसमें विवेचकों को फोटोग्राफी के तकनीक की जानकारी दी गई। एएसपी अर्चना झा ने बताया कि फोटोग्राफ वीडियोग्राफी पर रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन आइजी डा संजीव शुक्ला ने किया।
मुक्त विवि का दीक्षा समारोह में चार विभूतियों को मिलेगी मानद उपाधि, 100 मेधावियों को मिलेगा स्वर्ण पदक
कार्यशाला के प्रथम सत्र में स्टेट एफएसएल के ज्वाइंट डायरेक्टर टीएल चंद्रा ने घटना स्थल निरीक्षण, स्केल फोटो ग्राफी और एफएसएल किट के उपयोग जानकारी दी। फोटोग्राफी विशेषज्ञ ने घटना स्थल में फोटोग्राफी का प्रेक्टिकल कराया, साथ ही कैमरे के सेटिंग के संबंध में विस्तार से बताया। कैमरा कंपनी के विशेषज्ञों ने कैमरे के पार्टस, लैंस के उपयोग और उच्च गुणवत्ता के फोटो के संबंध में जानकारी दी। इस कार्यशाला में रेंज के 190 विवेचक शामिल हुए। शुक्रवार को फोरेंसिक विशेषज्ञ फोटो की उपयोगिता और साक्ष्य संग्रहण के संबंध में जानकारी देंगे।