गरीब परिवार का मकान जलने से परिवार का जीवन निर्वाह करना हुआ मुश्किल

 गरीब परिवार का मकान जलने से परिवार का जीवन निर्वाह करना हुआ मुश्किल

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

दुर्ग,,, दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम ओखरा गरीब परिवार के मकान में आग लगने से घर का सामान जलकर खाक हो गया।

ग्राम ओखरा निवासी पोप चंद्र मारकंडे के मकान में कुछ दिन पूर्व आग लग गई। आग लगने से घर का सामान सभी सामान जलकर खाक हो गए। परिवार गरीब होने की वजह से होने की वजह से मकान दोबारा बनाने में असमर्थ है। पोप चंद मारकंडे का कहना है। मैं अपने परिवार सहित शादी में शामिल होने कवर्धा गया हुआ था मेरे घर पर ना रहने से किसी असवाजिक तत्वों ने मेरे घर पर आग लगा दी। जिससे मुझे काफी नुकसान हो गया है अनुमानित ₹200000 प्रशासन से निवेदन करता हूं कि मैं मजदूर बेसहारा आदमी हूं। मेरे परिवार में मेरी पत्नी और छोटी से बच्चे रहते हैं ।मैं घर दोबारा निर्माण करने के लिए समर्थ नहीं हूं इसलिए प्रशासन से निवेदन करता हूं। क्षतिपूर्ति मिल जाती तो मुझ गरीब सिटी का कुछ भला हो जाता है।