चोरों ने एयर ट्रैफिक डीजीएम के घर को बनाया निशाना, 40 तोला सोना लेकर हुए फरार, वारदात CCTV में कैद

 चोरों ने एयर ट्रैफिक डीजीएम के घर को बनाया निशाना, 40 तोला सोना लेकर हुए फरार, वारदात CCTV में कैद

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला

गमले में पानी डालते नौकरानी ने देखा टूटा ताला

 

रायपुर।  राजधानी रायपुर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल के डीजीएम के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने आलमारी में रखा 40 तोला सोना पार कर दिया। जब नौकरानी घर के आंगन में रखे गमलों पर पानी डाल रही थी। तब उसकी नजर दरवाजे में टूटे हुए ताले पर पड़ी। उसने घर मालिक को इसकी सूचना दी। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना का सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर के अमलीडीह निवासी अब्राहम जान ने पुलिस को बताया कि, वो एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। 26 मई को उनकी पत्नी शालू अब्राहम बच्चे के साथ ट्रेन से नागपुर गई थी। वो गोंदिया में ड्यूटी में थे। घर में कोई नहीं था। आंगन की चाबी नौकरानी को दी गई थी। 31 मई की सुबह उनकी पत्नी को घर की नौकरानी ने फोन किया। उसने बताया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। परिवार जब वापस लौटा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी खुली थी। अंदर रखा सामान गायब था।

सीसीटीवी में बैग लेकर भागते दिखा चोर

पीडि़त जान ने पुलिस को बताया कि, उनके पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर सूटकेस लेकर भागता हुआ नजर आ रहा है। वो घर की दीवार कूदकर अंदर घुसा और फिर उसी रास्ते से गहने लेकर फरार हो गया।

40 तोला सोना की कीमत लगभग 30 लाख

– चोर ने 8 नग कंगन, 2 ब्रेसलेट, 7 अंगूठी, 3 नेकलेस, 11 चेन, 6 कान की बाली, 5 जोड़ी इयररिंग, एक लाकेट और एक पतला कंगन चोरी हुआ है। जिसका वजन 40 तोला है। गहनों की कीमत करीब 30 लाख के आस-पास है। एफआइआर में कीमत 8 लाख रुपये लिखी गई है।