भिलाई शहर के अलग-अलग इलाकों में दो अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पहला शव जामुल थाना क्षेत्र के कचरा पट्टी में मिला है।
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
भिलाई : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। प्रदेश में लूट, हत्या, मारपीट, चाकूबाजी समेत अन्य कई बड़ी घटनाओं को अप्राधानी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बाद भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से अज्ञात लाश मिलने के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है।
आए दिन अलग-अलग जगहों से अज्ञात शव मिलने की खबर सामने आते रहती है। इसी कड़ी में भिलाई से भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दो अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव मिलने की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इन इलाकों में मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई शहर के अलग-अलग इलाकों में दो अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पहला शव जामुल थाना क्षेत्र के कचरा पट्टी में मिला है। वहीं दूसरा शव खुर्सीपार गेट के पास मिला है। खुर्सीपार पुलिस को जैसे ही शव मिलने की सुचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। खुर्सीपार इलाके में मिले शव की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस टीम ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जामुल थाना पुलिस और खुर्सीपार पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।