कबड्डी प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में कवर्धा सुपर किंग को मिली जीत, बिलासपुर के लोगों में कबड्डी को लेकर जबरदस्त उत्साह

 कबड्डी प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में कवर्धा सुपर किंग को मिली जीत, बिलासपुर के लोगों में कबड्डी को लेकर जबरदस्त उत्साह

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में हुआ शुभारंभ
इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला केजीएफ बेलतरा व कवर्धा सुपर किंग के बीच हुआ।
इसमें कवर्धा सुपर किंग की टीम विजयी रही।

बिलासपुर। जिला कबड्डी संघ एवं नगर कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग (सीजीकेपीएल 2024) का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल खेल मैदान में आयोजित इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला केजीएफ बेलतरा व कवर्धा सुपर किंग के बीच हुआ।

इसमें कवर्धा सुपर किंग की टीम विजयी रही। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव, अतिविशिष्ट अतिथि क्रीडा संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग के सहायक संचालक जीडी गर्ग, नगर पंचायत बोदरी पार्षद विजय वर्मा, राउत नाच महोत्सव के संयोजक डा. कालीचरण यादव, जिला कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष राजा अवस्थी उपस्थित रहे। दो जून तक आयोजित इस टूर्नामेंट के तहत शाम छह बजे रात 10 बजे तक मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन पहला मैच केजीएफ बेलतरा व कवर्धा सुपर किंग के बीच खेला गया।

इस रोमांचक मैच में कवर्धा सुपर किंग की टीम ने 33 अंक हासिल किए। वहीं केजीएफ बेलतरा 29 अंक ही प्राप्त कर सकी। यह मैच कवर्धा सुपर किंग ने चार अंक से जीत लिया। इस मैच के मैन आफ द मैच अजय मरावी रहे। जिन्हें एक हजार रुपये का पुरस्कार कमल कश्यप ने दिया।

इस आयोजन के चेयरमैन जिला कबड्डी संघ के सचिव हेमंत यादव, प्रदीप यादव उपाध्यक्ष सौरभ राय, अवधराम चंद्राकार कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ है। मंच संचालन का डा. सुरेश शुक्ला ने किया गया। इस अवसर पर धनीराम यादव, कालेश्वर प्रसाद कश्यप, मुन्नीलाल साहू, रामाश्रय कश्यप, बलवंत झा, रूपेंद्र सिंह, राकेश देवांगन, महेंद्र पटेल उपस्थित रहे।