छत्तीसगढ़ में खौफनाक वारदात: निर्दयी पिता ने चार साल के मासूम की गला रेतकर की हत्या, अंधविश्वास के चक्कर में ले ली जान
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ थाना क्षेत्र के महुआडीह में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। अंधविश्वास में जकड़े पिता ने चार साल के बेटे का गला काट दिया है। धारदार हथियार से गला काटने पर धड़ अलग हो गया है
बलरामपुर।: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ थाना क्षेत्र के महुआडीह में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। अंधविश्वास में जकड़े पिता ने चार साल के बेटे का गला काट दिया है। धारदार हथियार से गला काटने पर धड़ अलग हो गया है। हैवान पिता के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की बात कही जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बेटे को मारने से पहले उसने एक मुर्गे की भी बलि दी है।
घरवालों का कहना है कि आरोपित यह बोल रहा था कि उसके कान में यह सुनाई दे रहा है कि उसे नरबलि देना है। फिलहाल शंकरगढ पुलिस घटनास्थल पहुंच कर जांच कर रही है। आरोपित पिता को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपित संयुक्त परिवार में रहता था। आरोपित की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। शनिवार को उसका व्यवहार असामान्य हो गया था। पहले उसने अपने मां की गला रेतने की कोशिश की थी। वह बोल रहा था कि उसके कान में कोई बोल रहा है कि तुम्हें नरबलि देना है। ऐसा करने से उसकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी।
बेटे द्वारा गला रेतने की कोशिश पर मां उससे अलग हो गई थी। रात को आरोपित, पत्नी और दो बच्चों के साथ सोने चला गया था। सुबह बेटे की गर्दन कटी लाश घर के नजदीक मिलने की ख़बर पर पुलिस टीम जांच के लिए पहुंची। जांच में पता चला कि मध्यरात्रि के बाद आरोपित ने अपने बड़े बेटे को उठाया।
बेटे और एक मुर्गा को साथ लेकर वह घर से लगे बाड़ी में गया। उसने मुर्गा की बलि दी। उसके बाद धारदार हथियार से मासूम बेटे का भी गला रेत दिया। घटना के बाद वह गांव में ही था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अंधविश्वास के कारण यह घटना हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में जादू-टोना के संदेह पर मारपीट, हत्या की घटना हुई है, लेकिन किसी के द्वारा अपने अबोध बेटे की गला काट हत्या का मामला पहले प्रकाश में नहीं आया था।
आरोपित से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह वास्तव में मानसिक रूप से अस्वस्थ है या नहीं। चिकित्सकीय जांच से ही सच्चाई सामने आएगी। बहरहाल इस घटना के बाद स्वजन में मातम पसर गया है। गांववाले भी यह यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि कोई पिता कैसे मासूम बेटे की निर्ममत्तापूर्वक गला काट कर हत्या कर सकता है।