सोते समय मासूम को सांप ने काटा, बचाने आयी मां तो उसको भी डसा, दोनों की मौत

 सोते समय मासूम को सांप ने काटा, बचाने आयी मां तो उसको भी डसा, दोनों की मौत

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

 

मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ क्षेत्र के बोरसी गांव में सांस के काटने से मां पूजा कुर्रे और 6 साल के बेटे आर्यन की मौत हो गई है।

 

 

 

जांजगीर। जांजगीर-चाम्पा के पामगढ़ क्षेत्र के पामगढ़ क्षेत्र के बोरसी गांव में सांप के डसने से मां और 6 साल के मासूम बेटे की मौत हो गई है। इस खबर के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ क्षेत्र के बोरसी गांव में सांस के काटने से मां पूजा कुर्रे और 6 साल के बेटे आर्यन की मौत हो गई है। इन दोनों मां और बेटे को घर में सोते वक्त सांप ने डस लिया था, जिसके बाद मां-बेटे को पामगढ़ अस्पताल लाया गया था। इसके बाद बिलासपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान सिम्स बिलासपुर में मौत हो गई है।

दरअसल, बोरसी गांव में 6 साल का आर्यन को सोते वक्त सांप ने डस लिया। इसके बाद उसकी मां पूजा कुर्रे ने अपने बेटे को सांप से बचाने की कोशिश की। इस दौरान सांप ने मां पूजा कुर्रे को भी डस लिया, फिर दोनों को गम्भीर हालत में पामगढ़ अस्पताल से सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया था।जहां इलाज के दौरान दोनों मां-बेटे की मौत हो गई है।