इधर तापमान, उधर बिजली कंपनी का मेंटेनेंस तपा रहा

 इधर तापमान, उधर बिजली कंपनी का मेंटेनेंस तपा रहा

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

दुर्ग। मौसम अपना तेवर दिखा रहा है। गर्मी ने जहां आम लोगों को पस्त कर दिया है। वहीं रही सही कसर बिजली कंपनी ने पूरी कर दी है। बिजली कंपनी ने बढ़ती खपत को देखते हुए प्री मानसून मेंटेनेंस की आड़ में लोड डाइवर्ट करना शुरू कर दिया है।

हर दिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में किसी न किसी फीडर में मेंटेनेंस के नाम पर सुबह से दोपहर तक बिजली गुल की जा रही है। ऐसे में लोगों पर दोहरी मार वाली स्थिति बन रही है। बीते दो दिनों से जहां दुर्ग जिले में पारा बढ़ा हुआ है। तपिश भरी गर्मी से बचने लोग एसी कूलर का जमकर उपयोग कर रहे हैं। बिजली के ट्रासंफार्मरों पर लोड अपेक्षाकृत बढ़ा है।

 

इससे फाल्ट आने की शिकायत भी बढ़ी है। वहीं अचानक बिजली गुल होने से लोग भी परेशान हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है। लोड अधिक होने से ट्रांसफार्मरों के गर्म होने का खतरा हो गया है। बिजली कंपनी द्वारा गर्मी में लोड को देखते हुए जहां पावर ट्रांसफार्मरों की संख्या बढ़ाई गई थी, वहीं अतिरिक्त लाइन भी खिंची गई।

 

 

बावजूद इस गर्मी में अबाधित बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कंपनी द्वारा सब स्टेशन में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के अलावा लाइन के लिए रिंग सिस्टम भी अधिकांश स्थानों पर बनाया, जिससे एक ओर से बिजली गुल होने पर दूसरे ओर से बिजली की आपूर्ति कम से कम समय में बहाल हो जाए, लेकिन ऐसा भी नहीं हो रहा है। बिजली घंटों गुल हो रही है।

आम उपभोक्ताओं का कहना है कि एक दो दिन समझ में आता है, लेकिन अक्सर इस तरह की स्थिति बन रही है। ऐसे में व्यवस्था पर ही सवाल उठने लगा है।परेशान लोग उठा रहे सवालबिजली वितरण कंपनी ने आगामी मानसून को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है।

 

इसे प्री-मानसून मेंटेनेंस का नाम देते हुए अलग-अलग हिस्सों में पांच से छह घंटे तक बिजली गुल कर मरम्मत व ट्री कटिंग जैसे कार्य किए जा रहे हैं। बिजली कंपनी की मानें तो मानसून को देखते हुए यह जरूरी है। दुर्ग शहर, भिलाई ईस्ट, भिलाई वेस्ट, छावनी, भिलाई-चरोदा, कुम्हारी, उतई, अहिवारा आदि क्षेत्र में हर दिन किसी न किसी फीडर को मेंटेनेंस के लिए बंद किया जा रहा है।

इसे लेकर ही लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब गर्मी तेज हो रही है तब राहत देने की बजाए बिजली कंपनी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली गुल कर रही है। यहां गुल रही बिजलीसोमवार को भिलाई में संजय नगर फीडर क्षेत्र से जुड़े उत्तर गंगोत्री सहित सुपेला क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। इस दौरान मेंटेनेंस कार्य किया गया। दुर्ग, भिलाई-चरोदा क्षेत्र में भी मेंटेनेंस कार्य किया गया।

 

इधर सेलूद सब स्टेशन से निकलने वाले ढौर फीडर में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक मेंटेनेंस कार्य चला। ढौर व ग्राम अचानकपुर में बिजली बंद रही। इधर 21 मई को सेलूद सब स्टेशन से निकलने वाली गोंड़पेंड्री फीडर में काम होगा। सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक गोंड़पेन्द्री, छाटा वमानिकचौरी क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

 

बढ़ेगा पारा, राहत के आसार नहीं

जिले में दिन में तेज धूप के साथ ही बीच-बीच में बदली के बावजूद तपिश कम नहीं हो रही है। लगतार तीसरे दिन भी पारा 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। वहीं यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस ही रहा। मौसम विभाग की मानें तो अभी राहत के आसार नहीं है, पारा और बढ़ेगा।जिले मे एक सप्ताह से मौसम मे उतार-चढ़ाव लगा हुआ है। वहीं लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। सोमवार को दिनभर तेज धूप रही।

 

दुर्ग का अधिकतम तापमान मौसम विभाग के मुताबिक 42 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। इससे एक दिन पहले रविवार को दुर्ग का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस था। वहीं शनिवार को दुर्ग अधिकतम तापमान 42.2 व न्यूनतम 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी और हल्की वर्षा हो सकती है।