पत्नी से विवाद के बाद हैदराबाद गए पति को पुलिस ने लाया वापस
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
कोरबा। पत्नी से विवाद होने के बाद बिना बताए पति चला गया। वापस नहीं लौटने पर पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। पतासाजी करने के बाद पुलिस ने हैदराबाद में पति को खोज निकाला और वापस लाया। बांगो थाना अंतर्गत ग्राम सासिन में निवासरत कृपाल सिंह 34 वर्ष का 23 फरवरी को अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस घटना के बाद वह नाराज हो गया और घर छो़ड़ कर चला गया।
वापस नहीं लौटने पर चितिंत पत्नी प्रमिला बाई ने 13 मार्च को बांगो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुम इंसान कायम कर पतासाजी शुरू की, तब मालूम चला कि कृपाल सिंह कमाने खाने के लिए हैदराबाद चला गया था और वहां एक मसाला फैक्ट्री में काम कर रहा था। इस पर पुलिस की एक टीम भेज कर कृपाल सिंह को खोज निकाला और वापस बांगो लाकर स्वजनों को सौंपा।