छत्तीसगढ़ पुलिस की नई पहल यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों काे पुलिस दे रही गुलाब
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
जांजगीर – चांपा। यातायात पुलिस एवं जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों के द्वारा आम नागरिकों को यातायात नियमोंका पालन करने समझाइश दी जा रही है। साथ ही इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया जा रहा है।
जिलेकी यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए अभियान चलाने के लिए एसपी विवेक शुक्ला ने रक्षित निरीक्षक एवं यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार जोशी एवं जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये हैं। जिसके परिपालन में रविवार 12 मई को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वृहद रूप से विशेष अभियान चलाकर हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाले और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही आम नागरिकों को भी यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की समझाईश दी गई। अभियान में एसडीओपी जांजगीर प्रदीप शोरी, एसडीओपी मुख्यालय विजय पैकरा, एसडीओपी अनिल कुर्रे, प्रशिक्षु एसडीओपी संगम राम, यातायात प्रभारी प्रदीप जोशी एवं जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी शामिल थे।