बिलासपुर सिम्स में ड्राप एंड गो सिस्टम शुरू, मरीज छोड़ने के बाद तत्काल हट रही गाड़ियां
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
ड्राप एंड गो दिया गया है।
मेन गेट के सामने से हटी पार्किंग।
इस व्यवस्था से मरीजों को राहत मिली है।
बिलासपुर । सिम्स में वाहनों से होने वाली अव्यवस्था को खत्म करने के लिए एक बार ड्राप एंड गो सिस्टम शुरू कर दिया गया है। अब वाहनों को मरीज के उतरने पर तत्काल डायवर्ट रास्ते से बाहर भेजा का कार्य शुरू कर दिया गया है। सिम्स में बेतरतीब वाहन स्टैंड और गाड़ियां की बड़ी संख्या के कारण अव्यवस्था बनी रहती थी। इस वजह से एंबुलेंस व अन्य वाहनों को रास्ता नहीं मिलता था।
इस समस्या को देखते हुए सिम्स प्रबंधन ने ड्राप एंड गो की व्यवस्था लागू की है। इसके लिए आपातकालीन गेट के पास से ड्राप एंड गो दिया गया है। वाहन स्टैंड में परिवर्तन कर यू-टर्न बनाया गया। यह व्यवस्था शुरू होने के साथ ही एंबुलेंस व निजी वाहन मरीज को छोड़कर दूसरी ओर से बाहर निकल रहे हैं। इस व्यवस्था से मरीजों को राहत मिली है।
मेन गेट के सामने से हटी पार्किंग
नई व्यवस्था के तहत मेन गेट से लगी सड़क को चौड़ा किया गया है। इससे गाड़ियों को बाहर निकलने में आसानी होगी। इसके लिए परिसर में सड़क किनारे बनी पार्किंग को हटा दिया गया है। आने वाले दिनों में पार्किंग को और भी व्यवस्थित करने की कवायद शुरू की जाएगी।