छत्तीसगढ़ में शराब की कोचियागिरी पर कांग्रेस का तंज, सीएम के पास है आबकारी विभाग

 छत्तीसगढ़ में शराब की कोचियागिरी पर कांग्रेस का तंज, सीएम के पास है आबकारी विभाग

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

लोकसभा चुनाव के पहले जहां प्रदेश में सीबीआई करोड़ों रुपए के शराब घोटाले की जांच कर रही है। इसी बीच अब कांग्रेस के सीनियर नेता धनंजय ठाकुर ने बीजेपी नेताओं पर शराब तस्करी का आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही आबकारी विभाग सीएम के पास होने पर उनपर भी निशाना साधा है।

 

 

 

राजनांदगांवः जिले में शराब दुकान के स्टिंग ऑपरेशन के खुलासा पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपाई शराब तस्करी कर रहे है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम भी निशाना साधा। सीएम को निशाने पर लेते हुए एक मुहावरे का उपयोग करते हुए उन्होंने कहा कि सैया भैये कोतवाल तो डर किस बात का जब मुख्यमंत्री के पास ही आबकारी विभाग है। ऐसे में अवैध शराब के धंधे करने वाले पर कार्यवाही कौन करेगा?

पूर्व मुख्यमंत्री के क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। शराब दुकान में की गई स्टिंग ऑपरेशन से उसका खुलासा हो गया है। भाजपा सरकार में शराब की कोच्चियागिरी फिर शुरू हो गई है। आबकारी विभाग ने शराब कोच्चियों के लिए रेट फिक्स कर दिया है। प्रति पेटी 200 रु. अतिरिक्त आबकारी विभाग को दो और जितना चाहे उतना पेटी शराब दुकान से लो और गांव-गांव में बेचो।

 

रमन सरकार को भी निशाने पर लिया

 

प्रदेश कांग्रेस के सीनियर स्पोकपर्सन धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा का शराब के प्रति प्रेम 15 साल के रमन सरकार के दौरान भी दिखता है। अब फिर 4 महीने में ही शराब से अवैध कमाई का काला खेल शुरू हो गया है। रमन सरकार के दौरान कैबिनेट की बैठक में दो मंत्री भिड़ गए थे कि शराब से आने वाली 1500 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई किस खाते में जाएगी। इसका नजारा पूरे प्रदेश ने देखा था अब एक बार और शराब का काला खेल शुरू हो गया।

 

 

गांव गांव में शराब बेचने का लगाया आरोप

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जो भाजपा शराबबंदी के नाम से सवाल उठाती थी। आज वही बीजेपी की सरकार गांव-गांव में शराब बेचने की दिशा में काम कर रही है। कांग्रेस के सरकार में अवैध शराब पर सख्ती से रोक लगा था शराब की दुकान काम की गई थी और शराबबंदी की दिशा में प्रयास किया गया था।

 

 

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की राज में माफिया फलते फूलते हैं। 15 साल के भाजपा सरकार के दौरान रेत माफिया, शराब माफिया, भू माफिया, सूदखोर माफिया सक्रिय थे जो 5 साल में खत्म हुआ था। अब फिर वह सिर उठाकर सामने आ गए हैं। भाजपा का तस्करों के साथ पुराना रिश्ता है।