वोट डालते समय वीडियो बना रहे हैं मतदाता.. सोशल मीडिया पर कर रहे हैं वायरल, उठ रहे सवाल..
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
जांजगीर-चाम्पा: आज तीसरे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी हैं। मतदान केंद्रों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं हालाँकि यह व्यवस्था जांजगीर-चाम्पा के कुछ मतदान केंद्रों में नजर नहीं आ रही हैं।
यही वजह हैं कि मतदाता धड़ल्ले से मोबाईल लेकर मतदान करने पहुँच रहे हैं।
इसी बीच कुछ मतदाताओं ने वोट देते हुए वीडियो भी तैयार किया हैं जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया हैं। ऐसे में अब मतदान केंद्रों की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं बावजूद इसके कि पोलिंग बूथ के भीतर मोबाइल ले जाने या फिर मोबाइल हाथ में रखने की मनाही होती हैं।
गौरतलब हैं कि आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होने जा रहा हैं। इस अहम चरण में देशभर के 11 राज्यों के 93 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं। सबसे ज्यादा सीटें गुजरात की हैं जहाँ 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होना हैं।
बात करें छत्तीसगढ़ तो चुनाव का यह अंतिम चरण हैं। प्रदेश की 7 सीट रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चाम्पा और कोरबा में आज मतदान हो रहा हैं। इस सभी सात सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं।