कवासी लखमा के विवादित बोल पर सियासत तेज, विधायक सुशांत शुक्ला ने किया पलटवार

 कवासी लखमा के विवादित बोल पर सियासत तेज, विधायक सुशांत शुक्ला ने किया पलटवार

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

 

29 अप्रैल को सकरी में राहुल गांधी का सभा आयोजित हुआ।

यहां कवासी बोले- बीजेपी गोडसे के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है।

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा अनपढ़-गंवार

 

 

बिलासपुर। कवासी लखमा अपने विवादित बयानो को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। 29 अप्रैल को सकरी में राहुल गांधी का सभा आयोजित हुई। यहां कांग्रेस के बड़े-बड़े पदाधिकारी नेता पहुंचे इसी बीच बिलासपुर में पूर्व मंत्री और बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने एक और विवादित बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के बताए रास्तों पर चलती है। वहीं, भाजपा नाथूराम गोडसे के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है। सकरी में राहुल गांधी की सभा से पहले कवासी लखमा ने ये बात कही थी।

कवासी बोले- बीजेपी गोडसे के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है। पीएम के बारे में भी आपत्‍त‍िजनक टिप्‍पणी की।

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा अनपढ़-गंवार

लखमा के इस बयान पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कवासी लखमा कांग्रेस के अनपढ़ और गंवार नेताओं की श्रेणी में आते हैं। कांग्रेस महात्मा गांधी नहीं, बल्कि सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी की चरण वंदना करने वाली पार्टी है।