मुश्किल में BJP प्रत्याशी: सरोज पांडेय को EC का नोटिस, जवाब नहीं देने पर हो सकती है कार्रवाई, जानें मामला
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर नोटिस जारी किया है।
सोमवार तक नोटिस का जवाब नहीं देने पर धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का खर्च प्रत्याशी पर जुड़ेगा और आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।
दरअसल चिरमिरी में आयोजित कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने आयोजकों में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का नाम लिया था। और कथा के आयोजन स्थल पर भाजपा का प्रचार प्रसार हो रहा था।
हम देंगे नोटिस का जवाब
चुनाव आयोग के नोटिस पर लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने कहा कि हम नोटिस का जवाब देंगे, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने जो आरोप लगाया है वो निराधार आरोप है। हमेशा ही विषयों को परिवर्तित करने की कोशिश करते हैं। जब सीधी लड़ाई में नही जीत पाते हैं तो लड़ाई को इस प्रकार से मोड़ने की शुरुआत करते हैं। हम उस पर जवाब देंगे।