बालोद में वोटिंग की तैयारी पूरी, दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदान दल रवाना, कांकेर सीट पर 26 अप्रैल को होगी वोटिंग
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
बालोद। : दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव के तहत छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 26 अप्रैल को मतदान होगा। कांकेर लोकसभा अंतर्गत बालोद जिले के तीनों विधानसभा के 6 लाख 89 हजार मतदाता शुक्रवार को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 26 अप्रैल सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसके लिए आज गुरुवार की सुबह 7 बजे से जिले के 814 मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्रियों का वितरण शुरू किया गया। 40 डिग्री तापमान के बीच मतदान दल कड़ी सुरक्षा में चुनाव सामग्रियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने संजारी बालोद विधानसभा के पहले मतदान दल के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फोर्स की कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है। वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल हाफ सेक्शन की तैनाती की जाएगी। इस दौरान मतदान दलों में भी काफी उत्साह नजर आया। तापमान 40 डिग्री होने के बावजूद मतदान दलों में लोकतंत्र के इस सबसे बड़े महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने खासा उत्साह दिखा।
वहीं इस बार मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए पीने का शुद्ध पेयजल, छांव, बैठने की व्यवस्था की गई है। बता दें की जिला निर्वाचन द्वारा तीनों विधानसभा के लिए तीन अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं, जहां से मतदान दलों को निर्वाचन सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा के लिए 12 हेल्पडेस्क बनाये गए हैं। तीनों विधानसभा में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी भी उपस्थित है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए भी चारों ओर पुलिस जवान, बीएसएफ व सीआरपीएफ की टीम तैनात है।