रायपुर में शोभायात्रा में दो गुटों में आपसी विवाद के बाद चाकूबाजी, एक की मौत, दो से तीन घायल
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
रायपुर।: राजधानी रायपुर में शोभायात्रा के दौरान चाकूबाजी में एक युवक की मौत की खबर आ रही है। चाकूबाजी की इस घटना में तीन युवकों के घायल हो गए हैं। चाकूबाजी में मृतक युवक का नाम आर्यन तोमर है। खबरों के अनुसार देर रात शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हुए विवाद के बाद चाकूबाजी हुई। यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात टिकरापारा के बोरियाखुर्द में शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा में किसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। दोनों गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे गुट के युवकों पर चाकू से हमला कर दिया।