बांगो डेम से अचानक पानी छोड़ा, पिकनिक मनाने गया युवक डूबा

 बांगो डेम से अचानक पानी छोड़ा, पिकनिक मनाने गया युवक डूबा

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

 

कटघोरा : बांगो बांध से अचानक पानी छोड़े जाने से डुबान के कोड़ा नदी (झोरा घाट के पास) पिकनिक मनाने गए दो युवक बहने लगे। इनमें एक को किसी तरह बचा लिया गया, पर दूसरा युवक बह गया। पुलिस ने गोताखोर की मदद से युवक की तलाश की, तब उसका शव कुछ दूर में बरामद हुआ।

मृतक स्वम ,उनकी बहन मल्लिका दुबे के साथ चार पांच दोस्त आयुष,उज्जवल , प्यूस पिकनिक मनाने गए। युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना से थानेदार धरम तिवारी के निर्देशानुसार पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।कटघोरा निवासी विपिन दुबे 22 वर्ष अपनी छोटी बहन मल्लिका समेत अपने मित्र आयुष, उज्जवल , पीयूष के साथ पिकनिक मनाने के लिए ग्राम सिरकी के समीप कोड़ा नदी पहुंचा हुआ था। पुलिस के अनुसार नहाने के लिए विपिन व उसके दोस्त नदी में कूद दिया। इससे विपिन का पैर रेत में फंस गया। उस दौरान बांगो बांध से पानी छोड़ा गया था, इसलिए पानी का बहाव बहुत तेज था।

अन्य दोस्तों ने आनन फानन में एक लड़के को बाहर निकाला, पर विपिन को निकालने की कोशिश सफल नहीं हो सकी। बांध से छोड़े गए पानी की वजह से बहाव तेज होने पर विपिन बहने लगे, हालांकि इस दौरान उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, पर सफल नहीं हो सके और विपिन पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना पर पहुंची मौके पर कटघोरा थाना प्रभारी धरम तिवारी, प्रधान मुंशी दीपक कुमार , आरक्षक पुष्पेंद्र कुमार एवं विवेक कुमार 112 की टीम घटना स्थल पर पहुंची। स्थानीय गोताखोर की मदद से विपिन की तलाश की गई, तब झोरा घाट में उसका शव मिला। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया। घटना से कटघोरा क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। बताया जा रहा है कि स्व रवि कुमार दुबे के एक पुत्र विपिन दुबे व एक पुत्री मल्लिका दुबे हैं।