मवेशियों को बूचड़खाना ले जा रहे पांच गिरफ्तार ,20 मवेशियां बरामद

 मवेशियों को बूचड़खाना ले जा रहे पांच गिरफ्तार ,20 मवेशियां बरामद

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

अंबिकापुर : सरगुजा जिले की सीतापुर पुलिस ने मवेशियों को बूचड़खाना ले जाने के आरोप पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 20 मवेशियां बरामद की गई है। पैदल ही ये सीतापुर क्षेत्र से मवेशियों को ले जा रहे थे। पूछताछ में मवेशी तस्करी में शामिल अन्य लोगों के नाम का भी राजफाश हुआ है।

सीतापुर पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति ग्राम गुतुरमा सीतापुर की ओर से मवेशियों को मारते – पीटते हुए पैदल हांकते हुए बूचड़खाना ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की। मवेशियों को ले जा रहे बीरबल तिर्की (40) सिलमा बतौली , भरोस पैकरा (35) सरमना बतौली,सदाशिव पैकरा (43) पथरई बतौली, ब्रेरसन किंडो (30) सरडीह बगीचा जशपुर व सतीश कुमार पैकरा (35) पथरई बतौली को पकड़ लिया। इनके पास से 20 मवेशियां मिली। इनके द्वारा पैदल ही झारखंड की ओर मवेशियों को ले जाया जा रहा था। इन सभी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ क़ृषक पशु परिरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में थाना बतौली से उप निरीक्षक रामनारायण पटेल, रमेश राय, प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा, आरक्षक दिलसुख, जयईश्वर पैकरा, अलोक गुप्ता, मनोहर पैकरा शामिल रहे।