महावीर जयंती आज.. राजधानी रायपुर में नहीं होगी मांस-मटन की बिक्री, आदेश जारी

 महावीर जयंती आज.. राजधानी रायपुर में नहीं होगी मांस-मटन की बिक्री, आदेश जारी

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

रायपुर: महावीर जयंती के अवसर पर 21 अप्रैल को शहर में मांस-मटन की दुकानों के साथ ही पशुवध गृह बंद रखे जाएंगे. नगर निगम द्वारा इसकी सूचना मांसाहार विक्रेताओं को दे दी गई है। इसी के साथ आम नागरिकों से अपील करते हुए स्वास्थ्य उपायुक्त ए के हलदार ने कहा कि निगम सीमा क्षेत्र में इस प्रकार की दुकानें यदि खुली मिले तो संबंधित क्षेत्र के जोन कार्यालय या फिर निगम मुख्यालय भवन में इसकी सूचना दें।

आज देशभर में जैन धर्म का प्रमुख त्योहार महावीर जयंती मनाया जा रहा है. यह पर्व जैन धर्म के अंतिम व 24वें तीर्थंकर स्वामी महावीर को समर्पित है। जैन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, महावीर जी का जन्म चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को हुआ था।

इनके जन्मोत्सव को ही महावीर जयंती कहा जाता है। इस दिन जैन धर्म के लोग भगवान महावीर की पूजा करते हैं और इनके उपदेशों में कही गई बातों को याद करते हैं। भगवान महावीर ने संसार को जो पंचशील सिद्धांत दिया था, वो आज भी लोगों को मार्गदर्शक बना हुआ है।