छत्तीसगढ़ में पहले चरण का लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है। रात 9 बजे तक 63.78 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 छत्तीसगढ़ में पहले चरण का लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है। रात 9 बजे तक 63.78 प्रतिशत मतदान हुआ है।

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

बीजापुर में सबसे कम वोटिंग हुई है।

 

जगदलपुर,,छत्तीसगढ़ में पहले चरण का लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है। रात 9 बजे तक 63.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। बीजापुर में सबसे कम वोटिंग हुई है। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान का समय तीन बजे तक रखा गया था। इसके साथ ही बाकी मतदान केन्द्रों में शाम पांच बजे तक मतदान का समय था जो शाम 7 बजे तक हुआ।

 

विधानसभा क्षेत्र कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में तीन बजे तक मतदान खत्म हो गया था। नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से इन विधानसभा के मतदान केन्द्रों में तीन बजे तक ही मतदान हुआ। इस दौरान जो भी मतदाता लाइन में लगे थे, उन्हें मतदान के लिए परिसर के अंदर कर गेट पर ताला बंद कर दिया गया।

इन जगहों पर शाम 4 बजे तक चुनाव संपन्न हुआ। इसके अलावा जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 175 मतदान केन्द्रों में शाम पांच बजे तक और 72 मतदान केन्द्रों में दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। जबकि बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई। हालांकि जो भी वोटर्स लाइन में लगे थे, वो वोटिंग कर शाम साढ़े 6 बजे तक बाहर निकल गये।

 

 

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, बस्तर लोकसभा के छह विधानसभा सीटों में रात 9 बजे तक सबसे कम वोटिंग बीजापुर- 41.62 प्रतिशत हुई है। वहीं सबसे ज्यादा बस्तर में 72.81 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि सुबह तक फाइनल आंकड़ा आ सकता है।

 

 

 

इन विधानसभा सीटों पर रात साढ़े नौ बजे इतने फीसदी मतदान

बस्तर- 72.81 प्रतिशत

बीजापुर- 41.62 प्रतिशत

चित्रकोट- 73.49 प्रतिशत

दंतेवाड़ा – 67.02 प्रतिशत

जगदलपुर- 65.04 प्रतिशत

कोंडागांव- 72.01 प्रतिशत

कोंटा- 44.71 प्रतिशत

नारायणपुर- 62.28 प्रतिशत