प्रधानमंत्री की सभा में जुटेगी एक लाख लोगों की भीड़ : अग्रवाल

 प्रधानमंत्री की सभा में जुटेगी एक लाख लोगों की भीड़ : अग्रवाल

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

 

जांजगीर- चांपा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल सक्ती जिले के जेठा के मैदान में आमसभा लेंगे। कार्यक्रम में 75 हजार से एक लाख लोगों को शामिल करने का लक्ष्य है। ये बातें लोकसभा प्रभारी और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा में कही।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा के लिए सभी विधानसभा स्तर पर बैठक हो चुकी है। जांजगीर-चांपा, सक्ती व रायगढ़ जिले के तीन-तीन विधानसभा और सारंगढ़ , बलौदाबाजार तथा कोरबा जिले के एक-एक विधानसभा को शामिल कर 12 विधानसभा का कलस्टर बनाया गया है। यहां से कार्यकर्ता सभा में शामिल होने पहुंचेंगे। इस संबंध में भाजपा की बैठक हुई।

जिसमें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी , पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, अनुराग सिंहदेव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री की सभा के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है और जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनुवाद और सवर्णों की आलोचना कर बसपा में लंबे समय तक रहे नेताओं को भाजपा कार्यकर्ता किस तरह आत्मसात करेंगे। इस प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि यह पुराना नारा है और लोग इसे भूल चुके हैं।

 

पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि सक्ती क्षेत्र में पहली बार देश के प्रधानमंत्री की सभा होगी। इसके लिए वे उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि भाजपा प्रवेश के लिए कांग्रेस के बड़े से छोटे नेताओं की लाइन लगी है। मुख्यमंत्री केही कार्यक्रम में 350 से अधिक लोगों ने पार्टी प्रवेश किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पार्टी को लेकर हताशा हैऔर वे कांग्रेस को एक डूबता जहाज समझकर पार्टी छोड़ रहे हैं। संभागीय प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने कहा कि मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े व अन्य नेता उपस्थित थे।