चैत्र नवरात्र अष्टमी में नामांकन भरने के पूर्व माता के दर्शन हेतु पहुँचे राजेन्द्र साहू
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
दुर्ग,पूरे देश मे चैत्र माह के इस पावन माह में आदि शक्ति माताओ की पूजा अर्चना चल रही है, दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू आज नामांकन जमा करने के पूर्व चैत्र नवरात्र अष्टमी के अवसर पर आज नगर देवी मां चंडी मन्दिर जाकर चुनरी चढ़ाकर माता का आर्शीवाद लिए, दूर्गा मंदिर गंजपारा में माता जी की पूजा अर्चना की साथ ही साथ सत्ती माता के चौरे में जाकर प्रणाम किया..