भिलाई के उम्दा मुरूम खदान में डूबने से युवक की मौत, एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने रेस्क्यू के बाद निकाल शव
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
दुर्ग। भिलाई 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड उम्दा के मुरूम खदान में डूबने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर एसडीआरएफ दुर्ग के डीप डाइविंग टीम ने बॉडी को बाहर निकाल और पुलिस के सुपुर्द किया।
एसडीआरएफ कंट्रोल रूम दुर्ग ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड उम्दा थाना क्षेत्र भिलाई 03 के मुरूम खदान में युवक के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी। तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना हुई। घटनास्थल पहुंचकर डीप डाइविंग अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव, राजकुमार यादव ने कड़ी मेहनत कर बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक युवक कि पहचान हिलाल अहमद खान पिता इजलाल अहमद खान उम्र 21 वर्ष साकिन पदुम नगर थाना भिलाई 3 जिला जिला दुर्ग का रहने वाला था।
जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह, टीम प्रभारी ईश्वर खरे, विनय यादव, महेश गंधर्व, गोपी पाटिल, भानुप्रताप, थानेश्वर, हबीब खान का सराहनीय योगदान रहा।