कांग्रेस के पूर्व नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने राहुल को लिखा पत्र, पूछे तीन सवाल, झीरम के संदिग्ध को क्यों दिया टिकट
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
रायपुर: हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसी नेता रहे चंद्रशेखर शुक्ला ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखकर तीन सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा है कि भूपेश बघेल, कवासी लखमा को प्रत्याशी किस आधार पर बनाया गया है। जिस कवासी लखमा को झीरम घाटी नरसंहार का संदिग्ध माना जाता है, जिसे तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डा. चरण दास महंत ने भी 2013 में संदिग्ध ठहराया था, उनको बस्तर से टिकट दी गई है। झीरम के न्याय के लिए आपने संसद में कितनी बार मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झीरम के जिन सबूतों को जेब में डाल के रखे हुए हैं वह सबूत कब बाहर आएंगे?
शुक्ला ने राहुल को लिखे पत्र में यह भी जिक्र किया कि झीरम घाटी का नरसंहार कांग्रेस के नेताओं की आपसी खूनी रंजिश की परिणाम है। गौरतलब है कि कांग्रेस छोड़ते समय भी शुक्ला ने कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे।