किराना दुकान के मालिक को कमरे में बंद कर जेवर और नगदी ले उड़े चोर

 किराना दुकान के मालिक को कमरे में बंद कर जेवर और नगदी ले उड़े चोर

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र के मंगला में रहने वाले किराना दुकान संचालक को चोरों ने कमरे में बंद कर आलमारी से चांदी के सिक्के और सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। सोमवार की सुबह दुकान संचालक को इसकी जानकारी हुई। दुकान संचालक ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

सिविल लाइन क्षेत्र के आजाद चौक मंगला निवासी रामसाय साहू किराना दुकान संचालक हैं। वे घर पर ही किराने की दुकान चलाते हैं। रविवार को भोजन के बाद वे परिवार के साथ आराम कर रहे थे। सोमवार की सुबह जब वे जागे तो कमरा बाहर से बंद था।

उन्होंने आवाज लगाकर अपने बेटे को जगाया। उनके बेटे का कमरा भी बाहर से बंद था। इसके बाद वे किसी तरह दरवाजे को खोलकर बाहर निकले। वे दुकान की ओर गए तो दरवाजा खुला था। दुकान में रखे आलमारी से 35 चांदी के सिक्के, चांदी की पायल और सोने का टाप्स गायब था। वहीं, गल्ले में रुपये भी गायब थे। उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।