प्यार के जाल में फंसा कर दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, प्रसारित करने के नाम पर एंठ रहा था पैसे
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
रायपुर ,, रायपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में काम करने वाली महिला सहकर्मी की अर्धनग्न तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर दैहिक शोषण करने वाले साथी कर्मचारी चंदूलाल साहू उर्फ चंदू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक ने पीडि़ता का वीडियो वायरल भी वायरल दिया। टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपित होटलकर्मी के खिलाफ दुष्कर्म और आइटी एक्ट के तहत मामला दर्जकर किया गिरफ्तार किया है। आरोपित पैसे वीडियो प्रसारित करने की धमकी देेकर लगातार पैसे की मांग कर रहा था। युवती ने कई बार उसे पैसे दिए भी। इसके बाद भी वह नहीं माना।
टिकरापारा थाने में छह अप्रैल को को पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि वह वर्ष 2023 में पंचपेडीनाका स्थित आइवीवाय होटल में काम करती थी,
जहां पर चंद्रकांत साहू उर्फ चंदू पिता विष्णु राम साहू (29) निवासी मगरलोड जिला धमतरी भी काम करता था। दोनों के दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे उनका दोस्ती प्यार में बदल गया फिर चंद्रकांत साहू उसे थाना टिकरापारा क्षेत्रांतगत स्थित एक होटल में ले जाकर उसके इच्छा के विरूद्ध उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया। वहीं वीडि़ता के नग्न फोटो वीडियो लेकर उसे दिखाकर ब्लैकमेलिंग कर 02-03 बार शारीरिक संबंध बनाया।
आरोपित बार बार पीडिता को शारीरिक संबध बनाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। नहीं आने पर वीडियो व फोटो को इंटरनेट मीडिया में अपलोड कर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर अवैध रूप से रकम की मांग करने लगे और पीडिता का नग्न वीडियो फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया की रिपोर्ट पर आरोपित के विरूद्ध अपराध कायम किया गया। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपित धमतरी िस्थत घर में दबिश दी। लेकिन वह लगातार लोकेशन बदल रहा था। पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया।