रायपुर में कबाड़ के व्यापारियों पर चला पुलिस का शिकंजा 97 लाख का कबाड़ जप्त
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
रायपुर,,,रायपुर जिले में अवैध रूप से चलने वाली कबाड़ियों पर पुलिस ने छापा मारी की है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चल रहे अवैध कबाड़ पर कार्रवाई की गई है। मामले में 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 25 टन से ज्यादा लोहे साथ ही 17 चारपहिया वहान जब्त किया गया है। इसकी कीमत 97 लाख रुपये आंकी गई है।
चोरी की घटनों पर अंकुश लगाने और अवैध कबाड़ के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के 12 थाना क्षेत्रों चल रहे अवैध कबाड़ में कार्रवाई की गई है। पुलिस ने थाना धरसींवा, खमतराई, उरला, डीडी नगर, आमानाका, मौदहापारा, तेलीबांधा, गुढ़ियारी, न्यू राजेन्द्र नगर, पंडरी, खम्हारडीह और गोबरानयापारा थाना क्षेत्र में स्थित कबाडियों के यार्ड, गोदाम और अन्य जगहों पर रेड कार्रवाई की गई है।
इस दौरान अवैध कबाड़ के काम में संलिप्त कुल 44 प्रकरणों में 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 25 टन से अधिक लोहे का कबाड़ और 17 नग चारपहिया वाहन जब्त किया गया है। जब्त सामान की कीमत 97 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना संबंधित में धारा 41(1+4) जा.फौ/379 के तहत कार्रवाई की गई है।