रायपुर भानपूरी स्थित अगरबत्‍ती बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां

 रायपुर भानपूरी स्थित अगरबत्‍ती बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी स्थित बिजली कंपनी के केंद्रीय भंडार के बाद रायपुर में एक फिर आगजनी का मामला सामने आया है।

खबरों के अनुसार रायपुर के भनपुरी स्थित अगरबत्‍ती बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। घटना की सूचना फायरब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची।

फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। यह पूरा मामला रायपुर में खमतराई थाना क्षेत्र का है।

 

बतादें कि दो दिन पहले 5 अप्रैल शुक्रवार को राज्य विद्युत कंपनी के गुढ़ियारी स्थित केंद्रीय भंडार में दोपहर लगभग एक बजे भयावह आग लग गई। इससे वहां रखे 4,000 से ज्यादा ट्रांसफार्मर, पावर आयल, बिजली के केबल और मीटर जलकर खाक हो गए।

भारत माता चौक के पास लगभग साढ़े तीन एकड़ के दायरे में स्थित स्टोर में हुई दुर्घटना से बिजली विभाग को 125 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।