8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी, बस्तर से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज!

 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी, बस्तर से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज!

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

 

जगदलपुर: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियों का चुनावी दौरा जारी है। लगातार राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ के दौरे कर रहे हैं। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वे आठ अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे। यहां बस्तर बस्तर भानपुरी के आमबाल में जनसभा करेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले पांच अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बस्तर पहुंच सकते हैं।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भी बस्तर दौरे को लेकर तैयारी है। हांलकि अभी तिथि तय नहीं हुई है।

 

 

आपको बता दें कि पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने तीन अक्टूबर को जगदलपुर में बड़ी सभा की थी इसलिए इस बार नए स्थल पर विचार किया जा रहा है।