महंत के विवादित बयान पर नितिन नबीन का पलटवार, बोले- ये बयान कांग्रेस का चरित्र बता रहा है, EC से करेंगे शिकायत
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष और छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणदास महंत बुधवार को भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस नेता चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। इसे लेकर भाजपा चुनाव आयोग से शिकायत करेगा। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग कार्यालय शिकायत करने जाएगा।
इधर, प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस नेता चरणदास महंत के विवादित बयान पर भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने पलटवार किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। जनता इसका करारा जवाब देगी। देश के प्रधानसेवक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी देश और छत्तीसगढ़ की जनता को मंजूर नहीं।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने, उन्हें गालियां देने का कांग्रेस का पुराना इतिहास है। इतिहास इस बात का भी गवाह है कि कांग्रेस ने जितनी गालियां मोदी जी को दी है जनता ने उसे गहना बनाया है। कांग्रेस को सबक सिखाया है।
भाजपा नेता ने कहा, छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का प्रधानमंत्री जी के लिए दिया गया बयान, हिंसक बयान है, भड़काऊ है, उग्र है देश की संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ने वाला बयान है। जनता अपनी प्रिय प्रधानसेवक के लिए इस प्रकार ने बयान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस को सबक सिखायेगी।