6 व 13 अप्रैल को रद्द रहेगी बिलासपुर- टिटलागढ़ पैसेंजर

 6 व 13 अप्रैल को रद्द रहेगी बिलासपुर- टिटलागढ़ पैसेंजर

राज्य ब्यूरो आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

बिलासपुर। यात्रीगण कृपया ध्यान दें असुविधा के लिए खेद है! अधोसंरचना विकास के तहत ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत लोइसिंघा-बालंगीर सेक्शन में पावर ब्लाक लेकर मरम्मत का कार्य किया जाएगा। 6 व 13 अप्रैल को होने वाले इस कार्य के चलते 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। लेकिन, कार्य पूर्ण होने के बाद लाभ उन्हीं को मिलेगा। ट्रेनों के परिचालन स्थिति में सुधार होगा।

 

नौ से मैहर में ठहरेगी दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस

 

9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र, चैत्र नवरात्र पर्व को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 10 से 21 अप्रैल तक दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन में ठहराव देने का निर्णय लिया है।

अस्थायी ठहराव की सुविधा है। नवरात्र नौ अप्रैल से प्रारंभ होगा। रेलवे ने ठहराव का समय भी जारी किया है। इसके तहत दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस 6:00 बजे पहुंचकर 6:05 बजे रवाना होगी। इसी तरह नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 2:00 बजे पहुंचकर 2:05 बजे रवाना होगी।