बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी की। नित्यानंद राय उजियारपुर से चुनाव लड़ेंगे। मंडी से कंगना रनोट, पुरी से संबित पात्रा और मेरठ से अरुण गोविल चुनाव में उतरेंगे वरुण गांधी का पत्ता कट
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
कंगना रनोट को पार्टी ने दिया टिकट।
बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने रविवार को उम्मीदवारों की अपनी 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस बार सूची में सबसे बड़ा नाम उम्मीदवारों के तौर पर सामने आया है। वह फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट का है। उन्हें पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया है। इसके अलावा टीवी के सुपरहिट श्रीराम अरुण गोविल चुनावी मैदान में उतरेंगे।
उन्हें बीजेपी ने मेरठ लोकसभा से उतारा है। वहीं, इस लिस्ट में जिस बड़े प्रत्याशी का नाम कटा है। वह वरुण गांधी हैं। जिनका पीलीभत से टिकट काट दिया गया है।
कांग्रेस से भाजपा में आए नवीन जिंदल को कुरक्षेत्र से टिकट दिया है। रवि शंकर प्रसाद को पटना साहिब से प्रत्याशी बनाया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगुसराय से चुनाव लड़ेंगे। नित्यानंद राय उजियारपुर, दुमका से सीता सोरेन, बेलगाम से जगदीश शेट्टार, चिक्काबल्लापुर से के सुधाकरन, संबलपुर से धमेंद्र प्रधान, बालासोर से प्रताप सारंगी, पुरी से संबित पात्रा और भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी चुनाव में उतरेंगे।
बीजेपी ने किसे कहां से दिया टिकट
आंध्र प्रदेश
अराकू सीट से कोथापल्ली गीता
अनाकापल्ली सीट से सीएम रमेश
राजमुंदरी सीट से डी पुरंदरेश्वरी
नरसापुरम् सीट से बुपाथिराजू श्रीनिवास वर्मा
तिरुपति (अजा) से वरप्रसाद राव
राजमपेट से एन किरण कुमार रेड्डी
बिहार
पश्चिम चंपारण सीट से डॉ. संजय जयसवाल
पूर्वी चंपारण सीट से राधा मोहन सिंह
मधुबनी सीट से अशोक कुमार यादव
अररिया सीट से प्रदीप कुमार सिंह
दरभंगा सीट से गोपाल ठाकुर
मुजफ्फरपुर सीट से राज भूषण निषाद
महाराजगंज सीट से जर्नादन सिंह सिग्रीवाल
सारण सीट से राजीव प्रताप रूडी
उजियारपुर सीट से नित्यानंद राय
बेगूसराय सीट से गिरिराज सिंह
पटना साहिब सीट से रवि शंकर प्रसाद
पाटलिपुत्र सीट से राम कृपाल यादव
आरार सीट से आर.के.सिंह
बक्सर सीट से मिथिलेश तिवारी
सासाराम (अजा) सीट से शिवेश राम
औरंगाबाद सीट से सुशील कुमार सिंह
नवादा सीट से विवेक ठाकुर
गोवा
दक्षिण गोवा सीट से पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो
गुजरात
मेहसाणा सीट से हरिभाई पटेल
साबरकांठा सीट से शोभनाबेन महेंद्रसिंह बरैया
सुरेंद्रनगर सीट से चंदूभाई छगनभाई शिहोरा
जूनागढ़ सीट से राजेशभाई चुडासमा
अमरेली सीट से भरतभाई मनुभाई सुतारिया
वडोदरा सीट से हेमंग योगेशचंद्र जोशी
हरियाणा
कुरूक्षेत्र सीट से नवीन जिंदल
हिसाब सीट से रणजीत चौटाला
सोनीपत सीट से मोहन लाल बडोली
रोहतक सीट से अरविंद कुमार शर्मा
हिमाचल प्रदेश
कांगड़ा सीट से राजीव भारद्वाज
मंडी सीट से कंगना रनोट
झारखंड
दुमका (अजज) सीट से सीता सोरेन
चतरा सीट से कालीचरण सिंह
धनबाद सीट से ढुलू महतो