पुलिस फायरिंंग रेज में बारूद का गोला फटने से बालक घायल
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
घटना जिला पुलिस की तिलईरवार में फायरिंग रेंज है, जहां पुलिसकर्मी फायरिंग का अभ्यास करते हैं।
ओपन फायरिंग रेंज में खाली खोका लेने गया था बालक
बारूद के गोले में विस्फोट से बालक घायल हो गया
राजनांदगांव। जिले के तिलईरवार स्थित पुलिस की ओपन फायरिंग रेंज में खाली खोका लेने गए एक मासूम बालक के हाथ में बारूद गोले में विस्फोट हाे गया। इससे लक्ष्य साहू नामक बालक गंभीर घायल हो गया।
बता दें कि जिला पुलिस की तिलईरवार में फायरिंग रेंज है, जहां पुलिसकर्मी फायरिंग का अभ्यास करते हैं। रविवार को यहां पुलिस का अभ्यास था। पुलिस जवानों के अभ्यास के बाद गांव के बच्चे यहां खाली खोका उठाने के लिए पहुंचे थे। तभी गांव के एक बच्चे के हाथ में बारूद का गोला लग गया।
पुलिस ने बताया कि फायरिंग रेंज में गांव के बच्चे आते ही हैं। रविवार को भी गांव के आठ से दस बच्चे फायरिंग रेंज में अभ्यास के बाद पहुंचे थे। बच्चे यहां से फायरिंग के बाद निकले खाली खोका उठा रहे थे। इस बीच गांव के लक्ष्य साहू के हाथ बारूद का एक बड़ा गोला लगा, जिसे पकड़ने के कुछ देर बाद बारूद में विस्फोट हो गया।
इस घटना में लक्ष्य का हाथ बूरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में घायल लक्ष्य को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार नहीं होने पर स्वजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा हुआ है। इस पर एएसपी राहुलदेव शर्मा ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। इसकी जांच की जा रही है। आखिर इस तरह की घटना कैसे हुई। मामले की जांच की जाएगी। रविवार को ही फायरिंग रेंज में जवानों ने अभ्यास किया है।
.