कवर्धा में सुसाइड के दो मामले से हड़कंप: जिला पंचायत CEO के गनमैन ने गोली मारकर और शिक्षा अधिकारी ने जहर खाकर जान दी

 कवर्धा में सुसाइड के दो मामले से हड़कंप: जिला पंचायत CEO के गनमैन ने गोली मारकर और शिक्षा अधिकारी ने जहर खाकर जान दी

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

कवर्धा। छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आत्‍महत्‍या की दो घटनाएं सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया है। आत्‍महत्‍या का पहला मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल के गनमैन ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। हालांकि आत्‍महत्‍या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 

वहीं, बोड़ला थाना क्षेत्र में एक सहायक खंड शिक्षा अधिकारी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बोड़ला थाना की पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। कवर्धा में 24 घंटे में आत्‍महत्‍या के दो मामले सामने आने के बाद पुलिस भी सकते में है। हालांकि सुसाइड के दोनों मामलों में कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 

शिक्षा अधिकारी आत्‍महत्‍या मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम रबीश सिंह क्षत्रिय है। हालांकि बोड़ला थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।