दरवाजा बंद करना भूले, चोरों ने जेवर और नकदी किया पार, मंदिर में भी चोरों का धावा, सब्बल लेकर आए युवक ने दान पेटी किया पार कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद संदेही की तस्वीर
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई तस्वीर
चोरी की घटना से कालोनी वासियों में आक्रोश है।
कालोनी वासियों ने इस घटना की शिकायत डिप्टी सीएम कार्यालय और एसपी कार्यालय में भी की है।
बिलासपुर। टिकरापारा मन्नू चौक के पास रहने वाले निजी विश्वविद्यालय के कर्मचारी रात को मकान का दरवाजा बंद करना भूल गए। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल और रुपये पार कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। कोतवाली क्षेत्र के टिकरापारा मन्नू चौक के पास रहने वाले संतोष कुमार शर्मा निजी विश्वविद्यालय में ग्राफिक्स डिजाइनर हैं। सोमवार की रात भोजन के बाद करीब 11 बजे वे परिवार के साथ सोने चले गए। इस दौरान वे मकान के बाहर का दरवाजा बंद करना भूल गए।
रात तीन बजे करीब उनकी नींद खुली तो सब कुछ ठीक था। सुबह करीब पांच बजे उनकी मां की नींद खुली। उनके कमरे में रखे आलमारी का दरवाजा खुला था। कमरे में सामान बिखरा हुआ था। दरवाजा खोलकर घुसे चोरों ने आलमारी से सोने का झुमका, चांदी का करधन, चांदी की रिंग, बिछिया और नकद पांच हजार 600 रुपये पार कर दिया था। इसके साथ ही मोबाइल और लेपटाप भी ले गए थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।
मंदिर में चोरों का धावा, सब्बल लेकर आए युवक ने दान पेटी किया पार
बिलासपुर सिविल लाइन क्षेत्र के शुभम विहार कालोनी में धावा बोलकर चोरों ने मंदिर की दानपेटी से रुपये पार कर दिया। मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी में सब्बल लेकर आए एक संदेही की तस्वीर कैद हो गई है। समिति के अध्यक्ष ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।सिविल लाइन क्षेत्र के शुभम विहार में रहने वाले संदीप अवस्थी कालोनी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि कालोनी में शिव मंदिर है। इसकी देखरेख और पूजा-पाठ कालोनीवासियों द्वारा किया जाता है। मंगलवार की सुबह कालोनी में रहने वाले मंदिर में पूजा-पाठ करने के लिए पहुंचे। इस दौरान मंदिर के दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था। कुंदा तोड़कर घुसे चोरों ने दानपेटी से करीब 25 से 30 हजार रुपये पार कर दिए थे।
चोरों ने दानपेटी में रखे चिल्हर सिक्कों को मंदिर में ही बिखेर दिया था। कालोनीवासियों ने इसकी जानकारी अध्यक्ष को दी। इसके बाद कालोनी में लगे सीसीटीवी का फुटेज चेक किया गया। इसमें एक युवक सब्बल लेकर कालोनी में घूमते दिखा है। कालोनी के अध्यक्ष ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।दो दिन से कर रहा था रेकीकालोनी के अध्यक्ष संदीप अवस्थी ने बताया कि संदेही युवक दो रात से रेकी कर रहा था। रविवार की रात संदेही युवक कालोनी में रहने वाले मनोज कौशल और शशांक शुक्ला के मकान में घुसने का प्रयास कर रहा था। इसमें वह सफल नहीं हो सका।
इसके बाद उसने दूसरे दिन कालोनी के अध्यक्ष के मकान में ही घुसने का प्रयास करने लगा। इसमें भी वह सफल नहीं हो सका। दो दिन चोरी के प्रयास में सफलता नहीं मिलने पर युवक तीसरे दिन सब्बल लेकर आया था।पहले भी हो चुकी है चोरी की घटनाएं, उप मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायतमंदिर में चोरी की घटना से कालोनी वासियों में आक्रोश है। कालोनी के अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर के दानपेटी की रकम साल में एक बार निकाली जाती है। मार्च के अंत में रकम निकाली जानी थी। इससे पहले ही चोरों ने दानपेटी से रुपये पार कर दिए। बीते साल भी कालोनी में चोरी की घटनाएं हुई थी। इसकी शिकायत थाने में की गई। अब एक बार फिर से चोर गिरोह कालोनी में सक्रिय है। अध्यक्ष और कालोनी वासियों ने इस घटना की शिकायत डिप्टी सीएम कार्यालय और एसपी कार्यालय में भी की है।