राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
महाराष्ट्र के मुंबई के स्लम इलाके में भयंकर आग लग गई. यहां से आग की ऊंची लपटें उठती देख दमकल विभाग को जानकारी दी गई और मौके पर आग बुझाने के लिए कई गाड़ियां पहुंची.
मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के मलाड इलाके की अप्पा पाड़ा की झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई. घटना में 15 से 20 एलपीजी सिलेंडर से भी ब्लास्ट हुआ है. हादसे में एक शख्स की मौत की भी खबर है, उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और युद्धस्तर पर काम करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया. 12 मोटर पंपों की 10 लाइनें घटनास्थल पर पहुंची थीं. घटना शाम करीब 5 बजे के आसपास की है. झुग्गियों में जो आग लगी है उसका लेवल 3 बताया गया.
बीएमसी के बयान के मुताबिक, 15-20 एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट हुआ है और 12 मोटर पंपों की 10 लाइनें घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए पहुंची. एक शव बरामद कर लिया गया है और उसे अस्पताल भेज दिया गया है, किसी भी घायल और लापता व्यक्ति की जांच जारी है. आग लगने का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया गया जिसने मलाड के आनंद नगर के स्लम इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया.
वहीं, अग्निशमन दल से मिली जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल कूलिंग की प्रक्रिया जारी है. मुंबई में 13 मार्च के दिन आग लगने की ये दूसरी घटना रही. वहीं, इससे पहले मुंबई के ही ओशिवारा इलाके की मार्केट में आग लगने की खबर आई थी जो मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिमी इलाके के ओशिवारा के एक फर्नीचर बाजार में लगी थी. बीएमसी ने यहां भी आग के लेवल को 3 बताया था.
ओशिवारा में कैसे लगी आग
दमकल अधिकारियों के मुताबिक, जोगेश्वरी इलाके में रिलीफ रोड पर स्थित घास परिसर में सुबह 11 बजे के बाद आग लगी. अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही कम से कम 12 दमकल गाड़ियां, छह जंबो टैंकर, एंबुलेंस और वरिष्ठ दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, एक अधिकारी ने बताया, ‘आग फर्नीचर बाजार तक ही सीमित रही और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.’
फर्नीचर की कई दुकानें जलकर खाक
लकड़ी के गोदाम और फर्नीचर की दुकानें होने की वजह से आग तेजी से फैल गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम किया. कई घंटे बाद इस आग पर काबू पाया जा सका. इस भीषण आग की वजह से 20 से 25 फर्नीचर की दुकानें जलकर खाक हो गईं. दमकल विभाग ने इलाके में कूलिंग की प्रक्रिया भी की.