ट्रेलर के गड्ढे में गिरने से केबिन में फंसकर चालक की मौत
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
दीपका खदान जाने वाले मार्ग में हुई दुर्घटना
केबिन में फंसे लाश को निकालने में लगे नौ घंटे
पांच वर्ष की पुत्री के सिर से उठा पिता का साया
कोरबा । हरदीबाजार से दीपका खदान जाने वाले मार्ग में तेज गति से जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया। घटना में ट्रेलर का केबिन नीचे दब गया और उसके ऊपर डाला जा गिरा। इससे घटनास्थल पर चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से किसी तरह डाला हटवाया। क्षतिग्रस्त केबिन में बुरी तरह लाश फंस गई थी। लाश बाहर निकलने नौ घंटे की मशक्कत करनी पड़ी।
साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड़्स लिमिटेड (एसईसीएल) की दीपका खदान के बाहर एक बार फिर तेज रफ्तार ने चालक की जान ले ली। बताया जा रहा है कि एसईसीएल दीपका खदान क्षेत्र में घुसने के लिए हरदीबाजार क्षेत्र से रास्ता बना हुआ है। इस मार्ग में पांच नंबर कांटा घर गोदावरी फेस व तीन नंबर बेरियर के मध्य बीती रात एक ट्रेलर सीजी 12 एआर 0356 अनियंत्रित गति से जा रहा था। वाहन की गति काफी तेज थी और मार्ग उबड़ खाबड़ होेने की वजह चालक से वाहन अनियंत्रित हो गया और मार्ग किनारे गड्ढे में जा गिरा। गड्ढा में पानी होने की वजह से दलदल हो चुका था। घटना में ट्रेलर का केबिन नीचे धंस गया और डाला उसके ऊपर जा चढ़ा। इससे केबिन दब कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें चालक दब गया। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य वाहन चालक व लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना मिलने पर हरदीबाजार पुलिस स्थल पर पहुंची और डाला हटा केबिन निकालने का प्रयास किया। खदान से उच्च क्षमता की दो क्रेन बुलाई गई और डाला हटा कर दोपहर बाद चालक के शव को बाहर निकाला जा सका। चालक की शिनाख्त प्रेम सिंह मरावी 35 वर्ष निवासी बक्साही पाली के रूप में की गई। वहीं वाहन हिमांशु जायसवाल की बताई जा रही है,जो हिंद एनर्जी के अधीन चल रही थी। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला दर्ज कर पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है। यहां बताना होगा कि खदान में दुर्घटनाएं लगातार हो रही है।
पिछले सप्ताह ही निजी कंपनी का एक ट्रेलर खदान में प्रतिबंधित मार्ग से तेज गति से जा रहा था, तभी मोड़ में चालक से वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। इस घटना में भी केबिन के ऊपर डाला गिरा था और दबने से मौत हो गई। इसी तरह कुछ दिन पहले भी दीपका व गेवरा खदान में ट्रेलर पलटने की घटनाएं हो चुका है। वहीं कुसमुंडा खदान में भारी वाहन के चपेट में टिप्पर चालक की मौत हो गई थी। भारी वाहनों के तेज रफ्तार से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान जा रही है, बावजूद तेज रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
पांच वर्ष की पुत्री के सिर से उठा पिता का साया
दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच कार्रवाई शुरू की गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हादसा कब कैसे और किन परिस्थिति में हुआ, इसकी जांच की जा रही है। मृतक के भाई राजेंद्र ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे फोन के माध्यम से दुर्घटना होने की जानकारी मिली थी। मृतक प्रेम सिंह की एक पांच वर्ष पुत्री है और पत्नी बिलासपुर के निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स है।