रायपुर रेलवे स्टेशन में 800 शीशी नशीले इंजेक्शन के युवक गिरफ्तार, ट्राली बैग में भरकर ले जा रहा था बिलासपुर

 रायपुर रेलवे स्टेशन में 800 शीशी नशीले इंजेक्शन के युवक गिरफ्तार, ट्राली बैग में भरकर ले जा रहा था बिलासपुर

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी 

 

ट्रेनों के जरिए नशीली वस्तुओं की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। रायपुर स्टेशन में मुखबिर की सूचना पर जीआरपी की टीम ने एक युवक के पिट्ठू बैग और ट्राली बैग से 32 डिब्बों में 800 शीशी नशीले इंजेक्शन जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है।

 

रायपुर। ट्रेनों के जरिए नशीली वस्तुओं की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। रायपुर स्टेशन में मुखबिर की सूचना पर जीआरपी की टीम ने एक युवक के पिट्ठू बैग और ट्राली बैग से 32 डिब्बों में 800 शीशी नशीले इंजेक्शन जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपित इंजेक्शन को बिलासपुर ले जाने की तैयारी में था।

जीआरपी asi राजेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच, छह बिलासपुर छोर पर शौचालय के पास बिलासपुर के वार्ड नंबर 13 मारी माई मंदिर मार्ग तालापारा निवासी जानिसार अख्तर(36) को रायपुर स्टेशन में नशीले इंजेक्शन ले जाते हुए पकड़ा है। उसके खिलाफ धारा 21 (क), 27 (क) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही आरोपित को विशेष एनडीपीएस न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि रेलवे पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर और उप पुलिस अधीक्षक एसएन अख्तर ट्रेनों में अवैध रूप से नशीले पदार्थ लाने ले जाने पर रोक लगाने के सख्त निर्देश है।ट्रेन में नशीले पदार्थ के परिवहन पर रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

 

|