तीसरी लाइन जोड़ने 27 तक अलग-अलग तिथि में रद रहेंगी 24 ट्रेनें
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के बीच स्थित घुनघुट्टी स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के बीच स्थित धुनघुट्टी स्टेशन में 18 से शुरू होगा कार्य
धोसंरचना से जुड़ा यह कार्य को 18 से 26 फरवरी तक होगा।
ट्रेनों के परिचालन में गति आएगी और समयबद्धता में भी सुधार होगा।
बिलासपुर। अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के बीच स्थित घुनघुट्टी स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। अधोसंरचना से जुड़ा यह कार्य को 18 से 26 फरवरी तक होगा। इसके चलते 27 फरवरी तक अलग-अलग तिथि में 24 ट्रेनें रद रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी जरूर होगी। लेकिन, बाद में इसका लाभ भी यात्रियों को ही मिलेगा। ट्रेनों के परिचालन में गति आएगी और समयबद्धता में भी सुधार होगा।
भारतीय रेलवे के अन्य जोन की तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी अधोसंरचना विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरे किए जा रहे हैं। यह कार्य चौतरफा चल रहा है। इसमें लाइन बिछाने का कार्य भी शामिल है। कटनी रेल खंड में सबसे ज्यादा मालगाड़ी चलती है। कोचिंग ट्रेनों की संख्या भी ज्यादा है। लेकिन, लाइन की कमी के चलते यातायात प्रभावित होता है। लाइन बिछने से यह समस्या पूरी तरह खत्म होगी। यही कारण है जिन-जिन सेक्शनों में लाइन बिछाने का काम पूरा हो रहा है, वहां तत्काल सेफ्टी कमिश्नर का निरीक्षण कराया जा रहा है। अनुमति मिलने के बाद उन लाइनों का उपयोग भी शुरू किया जा रहा है। जिससे की ट्रेनों के परिचालन में भी किसी तरह की परेशानी न आए।
जानिए कौन सी ट्रेन कब रहेगी रद
– 20 से 25 फरवरी तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर
– 20 से 25 फरवरी तक 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर
– 19 से 25 फरवरी तक 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
– 20 से 26 फरवरी तक 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल
– 19 से 25 फरवरी तक 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस
– 20 से 26 फरवरी तक 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस
– 18 से 25 फरवरी तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
– 19 से 26 फरवरी तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस
– 17 से 25 फरवरी तक 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
– 19 से 27 फरवरी तक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
– 18 से 25 फरवरी तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस
– 19 से 26 फरवरी तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
– 19 से 25 फरवरी तक 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस
– 20 से 26 फरवरी तक 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस
– 22 व 24 फरवरी को 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल
– 22 व 24 फरवरी को 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
– 21 व 23 फरवरी को 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस
– 22 व 24 फरवरी को 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस
– 19 व 22 फरवरी को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस
– 20 व 23 फरवरी को 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस
– 21 फरवरी को 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
– 22 फरवरी को 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस
– 25 फरवरी को 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
– 26 फरवरी को 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस
बदले रेलमार्ग से चलेगी बरौनी एक्सप्रेस
तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत 18 फरवरी से 23 फरवरी 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना होगी। वहीं 19 फरवरी से 24 फरवरी 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी इस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
19 को शिवनाथ व 20 को रद रहेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास व संरक्षा संबंधी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत रायपुर रेल मंडल अंतर्गत सिलियारी-मांढर स्टेशन के मध्य स्थित समपार संख्या 407 में ब्लाक लेकर गर्डर लांचिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनें रद रहेंगी। 16 फरवरी को रायपुर से रवाना होने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल , 19 फरवरी बिलासपुर से रवाना होने वाली 08727 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, 19 फरवरी को ही कोरबा से रवाना होने वाली 18239 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस रद रहेगी। वहीं 20 फरवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली 12856 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस व 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी। इसी तरह 20 फरवरी को रायपुर से रवाना होने वाली 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल भी नहीं चलेगी।
आज नहीं चलेगी कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस
कोचुवेली से 12 फरवरी को रवाना होने वाली 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस रद थी। इस वजह से पेयरिंग रैक नहीं मिल सकी। जिसके कारण 14 फरवरी कोरबा से छूटने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस को भी रद कर दी गई है। एकाएक ट्रेन रद होने से उन यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई, जिन्हें जरूरी काम के सिलसिले में यात्रा करनी थी।