व्यस्तता वाली जगहों से बाइक चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
युवकों की निशानदेही पर चोरी की चार बाइक और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है। तारबाहर पुलिस की गिरफ्त में आरोपित युवक।
बिलासपुर। पुलिस ने शहर के अलग-अलग क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवकों के कब्जे से चोरी की चार बाइक और घटना में उपयोग एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपित युवकों को तारबाहर पुलिस के हवाले किया है। एसीसीयू के प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि शहर के अलग-अलग क्षेत्र से बाइक चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी।
इसके बाद एसीसीयू की टीम चोरों की तलाश कर रही थी। इसी बीच पता चला कि तिफरा स्थित राम मंदिर के पास रहने वाला प्रिंस राज ठाकुर उर्फ जानू (27) और बजरंग होटल तिफरा निवासी विमल कुमार सूर्यवंशी (30) चोरी की बाइक बेचने ग्राहक तलाश रहा है। इस पर एसीसीयू की टीम ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर युवकों ने तेलीपारा, व्यापार विहार और राजीव प्लाजा के पास बाइक चोरी करना बताया। युवकों की निशानदेही पर चोरी की चार बाइक और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है।