चोरी का फ्रीज बेचने ग्राहक तलाश रही महिला समेत दो गिरफ्तार

 चोरी का फ्रीज बेचने ग्राहक तलाश रही महिला समेत दो गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

मामले में पुलिस ने रूबी खान और कौशल पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। घटना में शामिल आरोपित शकील अंसारी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

 

बिलासपुर । बेलगहना स्थित स्वास्थ्य केंद्र से फ्रीज चोरी कर बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रही महिला और युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना में शामिल महिला का पति फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।बेलगहना स्थित स्वास्थ्य केंद्र में 29 जनवरी की रात घुसकर चोरों ने फ्रीज पार कर दिया था। स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी ने इसकी शिकायत बेलगहना चौकी में की। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।

 

जांच के दौरान पता चला कि रतखंडी में रहने वाला कौशल कुमार पटेल(19) चोरी का फ्रीज बेचने ग्राहक तलाश रहा है। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह गोलमोल जवाब दे रहा था। कड़ाई करने पर उसने पंडरापखना निवासी शकील अंसारी के साथ चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने शकील की पत्नी रूबी खान के कब्जे से चोरी का फ्रीज जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस ने रूबी खान और कौशल पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। घटना में शामिल आरोपित शकील अंसारी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।