वैगन के खुले गेट से ओएचई खंभा क्षतिग्रस्त, गेट भी टूटा बिलासपुर रेलवे स्टेशन यार्ड की घटना, तार टूटता तो थम जातीं ट्रेनें

 वैगन के खुले गेट से ओएचई खंभा क्षतिग्रस्त, गेट भी टूटा  बिलासपुर रेलवे स्टेशन यार्ड की घटना, तार टूटता तो थम जातीं ट्रेनें

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

रेलवे में यह बड़ी समस्या है। अक्सर साइडिंग में मालगाड़ी की लोडिंग व अनलोडिंग के दौरान गेट बंद करने में लापरवाही बरती जा रही है। कई बार गेट को खाली जीआइ तार से बांध दिया जाता है। जब धड़धड़ाती हुई मालगाड़ी चलती है तो यह गेट ऊपर-नीचे होता है। इसके कारण तेज आवाज भी आती है।

 

बिलासपुर। रायपुर से रायगढ़ की ओर जा रही खाली मालगाड़ी के एक वैगन का गेट खुला हुआ था। यह गेट बिलासपुर स्टेशन के यार्ड में एक ओएचई खंभे से टकराया। जिससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से चालक व गार्ड में सकते में आ गए। तत्काल इसकी सूचना दी गई। इस दौरान स्टेशन पहुंचने के बाद वैगन में लटक रहे गेट को काटकर अलग किया गया। बाद में वेल्डिंग कर अस्थाई व्यवस्था की गई। इसके बाद मालगाड़ी गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

 

रेलवे में यह बड़ी समस्या है। अक्सर साइडिंग में मालगाड़ी की लोडिंग व अनलोडिंग के दौरान गेट बंद करने में लापरवाही बरती जा रही है। कई बार गेट को खाली जीआइ तार से बांध दिया जाता है। जब धड़धड़ाती हुई मालगाड़ी चलती है तो यह गेट ऊपर-नीचे होता है। इसके कारण तेज आवाज भी आती है। जिसे रेलवे स्टेशन में ध्यान नहीं दिया और मालगाड़ी को इसी तरह रवाना कर दी जाती है। शनिवार को सुबह 11:30 बजे के करीब खुले गेट के कारण घटना भी हुई। यह गेट ओएचई खंभे से टकराया और खंभा बीच से क्षतिग्रस्त हो गया। टकराने की वजह से इतनी तेज आवाज आई कि चालक व गार्ड भी कुछ पल के लिए यह समझ नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है। अच्छा हुआ कि ओएचई तार नहीं टूटा, नहीं तो यार्ड में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो जाता। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मालगाड़ी को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर रोकी गई। इतने में स्टेशन मास्टर व कैरेज एंड वैगन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहुंच गए। जब वह पहुंचे वैगन का गेट एक हिस्से से टूटकर लटक रहा था। गेट क्षतिग्रस्त होने के कारण तत्काल काटकर वैगन से अलग किया गया। उसके बाद मरम्मत कर वैगन को सीधा किया और वापस वेल्डिंग कर वैगन में लगाया गया। इसके बाद ही मालगाड़ी रवाना हुई।

 

 

रेलवे स्टेशन में हो चुकी है बड़ी दुर्घटना

 

वैगन के खुले गेट की वजह से कुछ साल पहले बिलासपुर रेलवे स्टेशन में एक दुर्घटना भी हो चुकी है। आरएमएस से गजरा चौक के बीच ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया। चूंकि यह ब्रिज काफी पुराना था। इसलिए बाद में पूरे ब्रिज को ढहा दिया गया। इसे लगा हुआ अब दूसरा ब्रिज बनाया जा रहा है। पुराना ब्रिज टूटने के बाद से उस पार के लोगों के बीच इसकी मांग की जा रही थी। कुछ दिनों बाद उन्हें फुट ओवरब्रिज की सुविधा मिलने लगेगी।