कुसमुंडा खदान में निजी कंपनी के टिप्पर में लगी, चालक ने कूद कर बचाई
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका
आनन फानन में चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।
गोदावरी कंपनी में कई टिप्पर कबाड़ हो गई हैं।
कोरबा । कुसमुंडा खदान में मिट्टी उत्खनन कार्य में लगी निजी कंपनी की टिप्पर में अचानक आग लग गई। घटना के बाद चालक ने कूद कर जान बचाई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, पर तब तक टिप्पर जल चुका था।
साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की कुसमुंडा खदान में मिट्टी निकासी (ओबी) के लिए निजी कंपनी गोदावरी को काम दिया गया है। कंपनी द्वारा स्वयं के भारी वाहन लगाए गए हैं। इससे चालक मिट्टी निकाल कर बाहर डंप कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरूवार की सुबह एक कंपनी का एक टिप्पर मिट्टी लोड कर डंपिंग करने जा रहा था, तभी अचानक उसमें आग लग गई। चालक कुछ समझ पाता,इसके पहले ही आग काफी बढ़ गई। आनन फानन में चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।
तब तक आग की लपटों में पूरा केबिन घिर गया। घटना की जानकारी चालक द्वारा कंपनी के अधिकारियों को दी गई। तब कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी पानी का टैंकर लेकर स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किए, पर तब तक टिप्पर का काफी हिस्सा जल चुका था। अभी तक आग लगने के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। काफी मशक्कत के बाद टिप्पर में लगी आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया ओवर हिट से आग लगना बताया जा रहा है। कंपनी से जुड़े जानकारों का कहना है कि गोदावरी कंपनी में कई टिप्पर कबाड़ हो गई हैं। समय पर मेंटेनेंस नहीं किया जाता है, शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं होता है। चालकों को दबाव बना कर वाहन चलाने कहा जाता है। इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इससे चालको में भय बना रहता है और मजबूरी में बगैर मेंटेनेंस वाहन चलाना पड़ता है।।