आंखों में मिर्ची झोंककर लूट की कोशिश, मैनेजर की सूझबूझ ने नकाबपोश लुटेरों को बैरंग लौटाया, राजधानी रायपुर में मंगलम कम्यूनिकेशन के आफिस में
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
राजधानी रायपुर में मंगलम कम्यूनिकेशन के आफिस में दो नकाबपोश लुटेरों ने लूट की कोशिश की, मैनेजर की सूझबूझ से लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए।
रायपुर। : राजधानी रायपुर में मंगलम कम्यूनिकेशन के आफिस में दो लुटेरों ने लूट की कोशिश की, लेकिन मैनेजर की सूझबूझ से लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। हालांकि दोनों लुटेरे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पंडरी थाना में लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
यह घटना पंडरी थाना के मोवा इलाके का है। जानकारी के अनुसार यहां मंगलम कम्यूनिकेशन का आफिस है। मंगलवार को दो लुटेरे हेलमेट पहनकर आफिस में अंदर घुस आए। और आफिस में मौजूद मैनेजर चोवाराम साहू की आंख में मिर्ची पाउडर झोंककर लूट का प्रयास करने लगे।
आंखों में मिर्ची पाउडर पड़ने के बाद भी मैनेजर ने हार नहीं मानी और दोनों बदमाशों का डटकर मुकाबला किया। इसी बीच दोनों लुटेरों और मैनेजर के बीच झूमाझटकी हुई। मैनेजर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जोर से शोर मचाने लगा। मैनेजर के शोर से दोनों लुटेरे मौके से फरार हो गए। वहीं मैनेजर की सूझबूझ से लूट की बड़ी वारदात टल गई।
इसके बाद मैनेजर ने पंडरी थाना में इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। मौके पर पुलिस ने इलाके का मुआयना किया और सीसीटीवी की मदद से लुटेरों की तलाश में जुट गई है।