छत्तीसगढ़ में गरजेंगी प्रियंका गांधी, बालोद और कुरूद में जनसभा को करेंगी संबोधित
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को बालोद व कुरूद में चुनावी सभाओं में शामिल होंगी। वह मंगलवार को विशेष विमान सेवा से दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेंगी। दोपहर 12.45 बजे चापर से रायपुर से ग्राम जुगेरा, बालोद के रवाना होंगी। दोपहर 1.15 बजे ग्राम जुगेरा, बालोद में आमसभा में शामिल होंगी। इसके बाद वे दोपहर 2.50 बजे अटल मैदान कुरूद में आमसभा को संबोधित करेंगी।
20 सीटों के लिए आज होगा मतदान
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 20 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होगा। इनमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें और दुर्ग संभाग की आठ सीटें शामिल हैं।
चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी
पहले चरण में तत्कालीन रमन कैबिनेट के पांच मंत्रियों स्वयं डॉ. रमन सिंह, लता उसेंडी, केदार कश्यप, महेश गागड़ा व विक्रम उसेंडी और वर्तमान भूपेश कैबिनेट की तीन मंत्री मोहम्मद अकबर मोहन मरकाम और कवासी लखमा के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व बस्तर सांसद दीपक बेंज की प्रतिष्ठा दाव पर होगी चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है ।