प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुर्ग जिले के दौरे पर हैं। आज वे यहां विशाल जनसभा को संबोधित कर चुनावी हुंकार भरेंगे
रिपोर्टर वीरेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट भिलाई दुर्ग से,
दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरु हो गई। ऐसे में सत्ता पर जीत हासिल करने राजनैतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। लोगों के बीच अपने पक्ष में माहौल बनाने लगातार केंद्रीय मंत्री व दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर लोगों में जोश भरने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुर्ग जिले के दौरे पर हैं। आज वे यहां विशाल जनसभा को संबोधित कर चुनावी हुंकार भरेंगे।
देखें शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10.40 को रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जिसके बाद वे हेलीकॉप्टर से दुर्ग के लिए रवाना होंगे। 11.15 बजे दुर्ग में आमसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी हुंकार भरने के बाद पीएम मोदी दोपहर 12.15 बजे दुर्ग हेलीपैड से रायपुर एयरपोर्ट लौटेंगे। जिसके बाद करीब 1 बजे रायपुर एयरपोर्ट से मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे।