विशेष अभियान के तहत बिलासपुर आरपीएफ में जप्त की गांजा ,शराब एवं नगदी

रिपोर्टर वीरेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट भिलाई दुर्ग से,

बिलासपुर…बिलासपुर रेलवे स्टेशन में चुनावी जांच, अब तक 12 लाख का गांजा व सवा लाख की शराब जब्त
बिलासपुर मंडल द्वारा अवैध परिवहन की रोकथाम के तहत मादक पदार्थ गांजा के 10 मामलों से 87.04 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख 11 हजार रुपये हैं। इसके अलावा 11 मामलों में शराब तस्करी के पकड़े गए हैं
बिलासपुर रेल मंडल में आरपीएफ की कार्रवाई
विशेष सघन जांच के दौरान मिल रही कामयाबी
रेलवे स्टेशन में गांजा व शराब जब्त

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होना है। इसके मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर बिलासपुर रेल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में अन्य राज्यों से आयात/निर्यात होने वाले पार्सल की जांच की जा रही है। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से अब तक आरपीएफ 12 लाख रुपये का गांजा, सवा लाख रुपये कीमत की शराब के अलावा नकद भी बरामद किया है। इस अभियान के दौरान बिलासपुर मंडल द्वारा अवैध परिवहन की रोकथाम के तहत मादक पदार्थ गांजा के 10 मामलों से 87.04 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख 11 हजार रुपये हैं। इसके अलावा 11 मामलों में शराब तस्करी के पकड़े गए हैं।

अब तक एक लाख 33 हजार 850 की शराब आरपीएफ जब्त कर चुकी है। इसके अलावा वाणिज्य विभाग के साथ आरपीएफ पार्सल कार्यालय व बाहर से आने वाले पार्सल सामान की नियमित जांच कर रही है। इस जांच अभियान के दौरान 21 अक्टूबर 18113 टाटा टाटा इतवारी एक्सप्रेस में टाटानगर से बिलासपुर तक जनरल गुड्स आइटम के रूप में बुक की गई पार्सल की जांच पर 10 बंडल 14 लाख 40 हजार रुपए के सिगरेट जप्त किया। इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे अधिनियम की तहत धारा 163 रेलवे एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।

इस अभियान के दौरान 26 अक्टूबर बिलासपुर रेलवे स्टेशन से ₹500000 नगद बरामद कर प्रभारी गुड्डन दस्त चुनाव दल के अग्रिम कार्रवाई कर सौंप दिया गया। यह अभियान आगामी मतदान तक जारी रहेगा।