केंद्र सरकार पर बरसे सीएम भूपेश बघेल, कहा नगरनार का निजीकरण नहीं होने का आदेश दिखाएं

 केंद्र सरकार पर बरसे सीएम भूपेश बघेल, कहा नगरनार का निजीकरण नहीं होने का आदेश दिखाएं

रिपोर्टर वीरेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट भिलाई दुर्ग से,

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर आज जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल हुए. नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, अमित शाह बोले नगरनार स्टाइल प्लांट का निजीकरण नहीं होगा, लेकिन उसका आदेश कहा है, ये सिर्फ चुनाव तक ही है.

कार्यक्रम में बस्तर जिले के तीनों प्रत्याशी जगदलपुर से जतिन जयसवाल, बस्तर से लखेश्वर बघेल, चित्रकोट से दीपक बैज, छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तऋषि, पूर्व विधायक रेखचंद जैन के साथ कई स्थानीय नेता मौजूद रहे.

आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 5 साल तक स्थिति कैसी भी रही, लेकिन हमने काम करके दिखाया. भारतीय जनता पार्टी के लोग बस्तर से दुर्व्यवहार करते थे, फर्जी मुठभेड़ होती थी, यही वजह है कि समय पर राशन कार्ड नहीं बनते थे. महुआ रोड पर सड़ती थी. आपकी जमीन छीनी जाती थी. ये दौर भी आप लोगों ने देखा. खेती करने के लिए लोन नहीं मिलता था, धान को औने-पौने दाम पर खरीदते थे. जब 2018 का चुनाव आया और जब परिणाम आए तो 12 से 11 सीट हम जीते.

सीएम बघेल ने कहा, कांग्रेस सरकार आते ही 24 घंटे नहीं सिर्फ 2 घंटे है सभी किसानों का कर्ज माफ किए. धान खरीदी की व्यवस्था की. रोजगार का मौका आपको प्राप्त हुआ. वनोपज का वेल्युएडीशन दिया. वन अधिकार का पट्‌टा दिया. पट्टे के माध्यम से धान की खरीदी भी की. बस्तर में 300 स्कूल बंद थे उसको खोलने का काम किया है. पहले मलेरिया से मौत हो जाती थी, नक्सलियों के गोली से ज्यादा मलेरिया से जवानों की मौत होती थी, लेकिन मलेरिया उन्मूलन के बाद अब दर काफी कम हुई है. सड़कों का जाल हमने बिछाया. बिजली कोने-कोने तक पहुंचाई, रमन सिंह के समय में 12 मेक्ट्रिक टन धान की खरीदी होती थी, अब 130 लाख मेक्ट्रिक टन धान की खरीदी होगी. इस बार भी समर्थन मूल्य आपके खाते में पहुचेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री आए और बोले कि धान हम खरीदते हैं. डबल इंजन की सरकार थी तब 10 क्विंटर की जगह पर 15 क्विंटल धान की खरीदी होती थी. इस साल हम 20 क्विंटल खरीदेंगे. डबल इंजन की सरकार ये काम नहीं कर पाई. मोदी जी ने कहा तुम्हारा चावल हम नहीं खरीदेंगे, लेकिन हमने जनता से वादा किया था तो 2500 रुपए समर्थंन मूल्य दिया. आचार संहिता लगने वाला था, उससे पहले हमने आपके खाते में पैसा डाला है. ये डबल इंजन की सरकार है. आदिवासियों की जमीन बिकवा दी. ये डबल इंजन की सरकार अगर गलती से आई तो 10 क्विंटल धान की खरीदी करेगी. बिजली हाफ हुई उसको बंद करवा देंगे. ये सब बस्तर से नफरत करते हैं.

सीएम बघेल ने कहा, हम गौ माता के लिए 4000 गोठान बनाए, कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगा दिए थे सब बंद था, उस वक्त सभी के घर 3 महीने का राशन दिया. इसके अलावा कोटवार से लेकर पुलिस के जवान के मानदेय में वृद्धि की. जब हम विपक्ष में थे तब से कहते थे किसानों की ऋण माफ, बिजली हाफ होगा. भाजपा के लोग जब आते हैं तो कहते हैं कि भ्रष्टाचार की सरकार को उल्टा लटका देंगे. अरे नान घोटाला में क्यों कार्रवाई नहीं किए, केदार कश्यप मंत्री रहते मुन्नी बाई वाली घटना हुई, उस पर क्यों कार्रवाई नहीं हुई. अमित शाह बोले नगरनार स्टाइल प्लांट का निजीकरण नहीं होगा, लेकिन उसका आदेश कहा है, ये सिर्फ चुनाव तक ही है.

सीएम बघेल ने कहा, नगरनार स्टील प्लांट निजी हाथों में जाना चाहिए या नहीं जाना चाहिए, इस पर सभी जनता ने हाथ उठाकर कहा नहीं जाना चाहिए. भूपेश बघेल ने कहा, हम नहीं जाने देंगे बचा देंगे. ये पंजा छाप है. एक साथ मिल जाए तो मुट्‌ठी बनकर इतनी ताकतवर होगी कि हमसे कोई कुछ नहीं छीन सकता है, ये बहुत धर्मांतरण की बात करते हैं. बस्तर दशहरा हमेशा घाटे में रहता था, जबसे दीपक बैज अध्यक्ष बने हैं तब से उधारी में नहीं चलती. यहां की सिरहा गुनिया मोहरिया सबको 7 हजार रुपये दिए, ये संस्कृति को बचाने का काम किया है.

भूपेश बघेल ने कहा, आपके पास भाजपाई बरगलाने के लिए आएंगे. बोधघाट परियोजना लगने की बात करेंगे, लेकिन हम दूसरी व्यवस्था करेंगे, लेकिन हम बोधघाट परियोजना नहीं लगाएंगे. जब तक आप नहीं कहेंगे, हमने पहले भी कहा है और अब भी कह रहा हूं, कंग्रेस की जो टीम बैठी है वो टीम बस्तर व छत्तीसगढ़ को बचाना चाहते हैं और जो कल आए थे वो छत्तीसगढ़ व बस्तर को बेचना चाहते हैं. इसे हमें बचाना है. 7 नवंबर को जैसे पहले आपने आशीर्वाद दिया था उसी प्रकार आप दीजिए.

जनसभा को संबोधित करते हुए दीपक बैज ने जमकर बीजेपी को कोसा. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता आते हैं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस को गाली देकर जाते हैं. आप गाली दे या मार दे, लेकिन बस्तर की जनता जानती है. छत्तीसगढ़ का रास्ता बस्तर से शुरू होता है और कांग्रेस बस्तर से जीत की शुरुआत करेगी. संबोधन के समापन के दौरान उन्होंने कांग्रेस को वोट करने की अपील की.